बादल फटने से हुई लैंडस्लाइड 9 मजदूर लापता रेस्क्यू जारी

बादल फटने से हुई लैंडस्लाइड 9 मजदूर लापता रेस्क्यू जारी

उत्तरकाशी – देर रात को बड़कोट तहसील के यमुनोत्री क्षेत्र में भारी बारिश व अतिवृष्टि से नुकसान हुआ है। प्राथमिक सूचना के अनुसार यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात्रि को बादल फटने की घटना हुई है। बादल फटने से हुआ सिलाई बैंड के पास बड़ा नुकसान।

Amazon deal of the day.

सूचना के अनुसार नदी नालों का जलस्तर बढ़ा। कई जगह भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।कुछ स्थानों पर यमुनोत्री राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है! जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार तहसील बड़कोट के स्थान सिलाई वैण्ड के पास अतिवृष्टि/बादल फटने की सूचना है उक्त स्थान हेतु एस0डी0आर0एफ0 पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम मौके पर पर है 8 से 9 मजदूर लापता बताये गये है।

सर्च अभियान गतिमान है तथा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलाई बैण्ड के के पास दो-तीन स्थानों पर अवरुद्ध भी है जिसके संबंध में NH बडकोट को अवगत करा दिया गया है। वही स्यानचट्टी के पास नाले में मलवा आने से यमुना नदी का बहाव रुक गया है जिससे स्यानाचट्टी के निचले इलाके में बने होटलों को खतरा पैदा हो गया है।

Report: Neeraj Kumar Pandey

खबर शेयर करें:

इस ख़बर पर आपकी क्या राय है?