20 December, 2024
uttrakhand forest

लालकुआं:आरक्षित वन भूमि पर खरीद-फरोख्त का खेल जारी,

भूमाफियाओं को लाखों रूपये की हो रही हैं काली कमाई


website design agency haldwani

amazon deal banner

लालकुआं- प्रदेश की धामी सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद आरक्षित वन भूमि पर खरीद-फरोख्त का खेल जारी है ताजा मामला लालकुआ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बागजाला का है जहा तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की गौला रेंज में आरक्षित वन भूमि पर भूमाफिया धडल्ले से वनभूमि की खरीद बिक्री कर रहे है

इससे भूमाफियाओं को लाखों रूपये की काली कमाई हो रही है साथ ही भूमाफिया प्रति प्लांट 35 से 40 लाख रूपये लेकर बेच रहे है।वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी नही है लेकिन मोटी सांठगांठ और राजनितिक पकड़ के चलते वन विभाग इस और मूकदर्शक बना हुआ है।

इधर तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की गौला रेंज में आरक्षित वन भूमि पर हो रहे खरीद फरोख्त के खेल का खुलासा करने वाली स्थानीय निवासी ने बताया उनकी पत्नी द्वारा वन विभाग बड़े अधिकारियों को लिखित शिकायत करने के बावजूद विभागीय अधिकारी कार्यवाही करने को राजी नहीं है

रिपोर्ट- ब्यूरो रिपोर्ट

खबर शेयर करें: