उत्तराखंड का King Rot Apple UAE पहुंचा—किसानों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नए अवसर
देहरादून: उत्तराखंड सरकार और APEDA की साझा पहल के तहत राज्य का मशहूर King Rot Apple अब UAE (United Arab Emirates) तक पहुंचाने में कामयाब हुआ है।
इस shipment में लगभग 8 टन King Rot Apple शामिल है, जिसे पहली बार global market में बड़े स्तर पर प्रवेश कराने की कोशिश है।
यह कदम किसानों के लिए नई आमदनी के रास्ते खोलने और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Agriculture Department ने बताया कि यह पहल local fruit branding और exports को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है।
इससे किसानों को international demand के आधार पर योग्य मूल्य मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।