केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए ₹7,000 करोड़ के रोपवे प्रोजेक्ट को मिली मंज़ूरी, तीर्थयात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
देहरादून, 3 सितम्बर 2025: उत्तराखंड के दो प्रमुख धार्मिक स्थलों—केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब—की यात्रा अब और आसान होने जा रही है। राज्य सरकार और NHAI की सहायक इकाई NHLML (National Highways Logistics Management Limited) के बीच हुए समझौते (MoU) के तहत करीब ₹7,000 करोड़ की लागत से दो बड़े रोपवे प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दी गई है।
➡️ केदारनाथ रोपवे (Sonprayag – Kedarnath, 12.9 किमी):
- क्षमता: प्रति घंटा 1,800 यात्री
- सालाना अनुमानित 36 लाख यात्री लाभान्वित होंगे
- ऊँचाई और मौसम की कठिनाइयों से राहत मिलेगी
➡️ हेमकुंड साहिब रोपवे (Govindghat – Hemkund, 12.4 किमी):
- क्षमता: प्रति घंटा 1,100 यात्री
- सालाना अनुमानित 13.9 लाख श्रद्धालु यात्रा कर सकेंगे
- यात्रा का समय और जोखिम दोनों कम होंगे
इस प्रोजेक्ट से ना केवल श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी बल्कि स्थानीय पर्यटन, अर्थव्यवस्था और रोज़गार को भी नई दिशा मिलेगी। उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों प्रोजेक्ट वित्त वर्ष 2031–32 तक पूरे हो जाएंगे।