खेल

उत्तराखंड के कमलेश नागरकोटी पर RPL में लगी इतने की बोली

Rajasthan Premier League 2023: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने राजस्थान प्रीमियर लीग (RPL) 2023 की घोषणा की है, जो 19 अगस्त से शुरू होगी. यह लीग छह टीमों के बीच खेली जाएगी, जिनमें जयपुर इंडियन, उदयपुर लेक सिटी वॉरियर्स, जांबाज कोटा चैलेंजर, जोधपुर सनराइजर्स, शेखावाटी सोल्जर सीकर और भीलवाड़ा बुल्स शामिल हैं.

Amazon deal of the day.

RPL में कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेंगे, लीग में इन खिलाडियों पर लगी इतनी बोली, दीपक चाहर 5.75 लाख, कुणाल सिंह राठौड़ 5.25 लाख, दीपक हुड्डा 15.50 लाख, हिमांशु शर्मा 5.25 लाख, शुभम गढ़वाल 14 लाख, कमलेश नागरकोटी 5 लाख, राहुल चाहर 7 लाख, अभिजीत तोमर 9.25 लाख, अनिकेत चौधरी 6.25 लाख, महिपाल लोमरोर 15 लाख, खलील अहमद 5.25 लाख, आदित्य गढ़वाल 7.75 लाख रही. IPL की तर्ज पर आयोजित होने वाली इस लीग में 6 टीमें 20 मैच खेलेंगी. इस लीग का उद्देश्य राजस्थान में क्रिकेट को बढ़ावा देना और युवा खिलाड़ियों को प्रदर्शन का मंच प्रदान करना है.

खबर शेयर करें: