Almora News : उदीयमान खिलाड़ी योजना में 4 टीमों ने किया प्रतिभाग छात्र, छात्राओं में देखने को मिला। उत्साहवर्धन

अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के प्रभारी प्रघानाचार्य ने मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना का शुभारंभ जी डी बुघौडी ने किया। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना में इंटर कॉलेज भण्डार खोला, पनुवादेखुन , डभरासौराल सहित अन्य विघालयो के छात्र,छात्राओं खेल प्रतियोगिता में 4 टीमों नेप्रतिभाग किया।खेल प्रतियोगिता में दौड,शटल रन, बैड रिच, मेडिसिन बाॅल, लंबी कूद आदि प्रतियोगिताएं में छात्र, छात्राओं ने दमखम दिखाया
खेल प्रतियोगिता में 9-10,11-12,12-13,14-15 आयु वर्ग के छात्र, छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वहीं खेल में प्रतियोगता प्रथम, द्वितीय, तृतीय पाने खिलाड़ियों को ब्लाक, जिला स्तरीय खेल में प्रतिभाग प्रेरित किया।न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता को लेकर छात्र, छात्राओं में काफी उत्साह दिखाई दिया।
इस मौके पर प्रभारी प्रघानाचार्य, नोडल अधिकारी जी डी बुघौडी , ललित सिंह रावत, सुखविंदर सिंह, कविता भट्ट, निघि हर्ष, प्रकाश राम, आफताब आलम, अरविंद सिंह, राजपाल सिंह, किरन मिश्रा, मुनेन्दर सिंह, प्रयाग घ्यानी,ब्यापाम शिक्षक घर्मेन्द्र कुमार शर्मा, कमल सिंह, देवेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र चन्द्र, अख्तर नईम आदि शिक्षक, छात्र, छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
रिपोर्टर – गोविंद रावत (सल्ट /अल्मोड़ा)
You may also like
-
नहीं जाना पड़ेगा इलाज करने दिल्ली, प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है
-
हाथों हाथ अब होगा घर का नक्शा पास, 2 जुलाई को लगेगा कैंप
-
बादल फटने से हुई लैंडस्लाइड 9 मजदूर लापता रेस्क्यू जारी
-
ब्रेकिंग न्यूज़: हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव से रोक हटा दी चुनाव कराने को कहा
-
हेल्पलाइन 1905 में दर्ज सभी समस्याओं का जल्द हो निवारण मुख्यमंत्री धामी का निर्देश