3 December, 2024
encoarchment in haldwani

प्राधिकरण की संयुक्त सचिव के निर्देश पर अवैध निर्माण को किया गया सील

हल्द्वानी में प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के निर्देश के बाद आवासीय नक्शा पास कराकर कमर्शियल निर्माण करने के मामले में लगातार कार्रवाई जारी है


website design agency haldwani

amazon deal banner

प्राधिकरण की टीम ने आज फिर से एक ऐसे ही भवन को सील किया है जो कि आवासीय नक्शा पास कराकर कमर्शियल निर्माण कराया जा रहा था।

नगर मजिस्ट्रेट एवं प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह के मुताबिक आज दिनाक 13/6/2023 को गैस गोदाम रोड हल्द्वानी में श्री भुवन चौबे द्वारा आवासीय मानचित्र स्वीकृत करा कर व्यवसायिक निर्माण किये जाने के कारण निर्माण को सील बंद कर दिया गया मौके पर अवर सहायक अभियंता श्री अंकित बोरा ,मुकेश कुमार एवं दीपक आर्या आदि मौजूद थे।

खबर शेयर करें: