अचानक एक हिंदू युवक ने खुद को मुस्लिम कहने लगा है, और चार सालों से वह अपने आप को घर में कैद कर रखा है।

अचानक खुद को मुस्लिम कहने लगा हिंदू युवक, चार साल से घर में था कैद

उत्तराखंड की राजधानी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक अचानक खुद को मुस्लिम कहने लगा।


website design agency haldwani

amazon deal banner

युवक इस्लाम का इतना कट्टर समर्थक बन गया है कि वो दिन में पांच बार नमाज पढ़ता है। जब परिजनों ने उसे ऐसा करने से रोका तो वो उनसे मारपीट करने लगा। जिसके बाद परिजनों ने खुद उसकी शिकायत पुलिस में की है।

अचानक खुद को मुस्लिम कहने लगा

देहरादून के डोईवाला से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक पिछले तीन-चार साल से घर पर ही बंद रह रहा था। जिसके बाद अचानक वह खुद को मुस्लिम कहने लगा। जब उसके माता-पिता ने उसे रोका तो उसने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

ऐसे सामने आया मामला

मामला डोईवाला का है। मामले का खुलासा युवक के पिता की तहरीर पर हुआ है। उनका कहना है कि उनका बेटा वैभव बिजल्वाण पिछले तीन-चार साल से घर पर ही बंद रहता है। बाहर कहीं भी नहीं जाता है। घर में रहते हुए उसने नमाज पड़ना सीख लिया है।

जिसके बाद वह खुद को मुस्लिम कहने लगा है। जब उसके परिजनों ने उसे रोका तो वह उनसे मारपीट करने लगा। समय बितते ही वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी अभद्रता करने लगा है। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी है।

क्रिप्टो में ट्रेडिंग करते-करते बन गया इस्लाम का कट्टर समर्थक

शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि वैभव बिजल्वाण ने पॉलीटेक्निक की पढ़ाई की है।

लॉकडाउन के दौरान क्रिप्टो में ट्रेडिंग की शुरूआत की थी। जिसके बाद वह कुछ इस्लामिक ग्रुप से जुड़ गया। फिर उसने उर्दू बोलना और नमाज पढ़ना सीख लिया। इसी बीच वह इस्लाम कट्टर समर्थक बन गया।

डिप्रेशन का शिकार बताया जा रहा है युवक

पुलिस ने वैभव का लैपटॉप कब्जे में ले लिया है। जिसके बाद पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया वह डिप्रेशन में लग रहा है। लेकिन फिर भी उससे पूछताछ जारी है। वैभव के लैपटॉप में यूट्यूब वीडियो की इतिहास भी मिला है। यह चैनल कहीं का है और कौन इसे चला रहा है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

खबर शेयर करें: