सड़क बंद, लेकिन जज्बा नहीं टूटा: चार छात्रों ने हेलीकॉप्टर से तय की 280 किमी की दूरी, समय पर परीक्षा दी
देहरादून, 6 सितंबर 2025: भारी बारिश और भूस्खलनों से उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़कें बंद हो गई हैं, लेकिन राजस्थान के चार B.Ed विद्यार्थी ने इस बाधा को मात दी। हल्द्वानी से मुनस्यारी स्थित परीक्षा केंद्र तक 280 किमी का सफर उन्होंने हेलीकॉप्टर से पूरा किया — और समय पर परीक्षा देकर अपनी मेहनत को सफल बनाया।
हर छात्र ने इस हवा की यात्रा (one-way) में करीब ₹10,400 खर्च किए — यानी कुल मिलाकर लगभग ₹41,600 उन्होंने आने-जाने की व्यवस्था में खर्च किए।
यह कदम न सिर्फ दूरदराज से पढ़ने वाले छात्रों की लगन को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि जब मंज़िल ज़्यादा महत्वपूर्ण हो, तो रास्ता खुद बन जाता है।