15 April, 2025
cyber crime haldwani

हल्द्वानी: विदेशी करेंसी के नाम पर ठगी करने वाले तीन ठग गिरफ्तार, ऐसे करते थे ठगी

हल्द्वानी: विगत दिवस एक युवक से विदेशी करेंसी बदलने के नाम पर तीन लाख की ठगी का मामला सामने आया।


website design agency haldwani

amazon deal banner

जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।घटना के खुलासे के लिए घटना स्थल के आसपास व संभावित जगहों के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये जिसमे कई जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने मुखविर की सूचना पर पुलिस ने मंडी गेट पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

जिनके कब्जे से ठगी के रुपये बरामद किये गये है।

आरोपियों ने अपना नाम हयात खान पुत्र आमिर खान निवासी मदर डेरी डबल टेनी थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद यूपी, आकाश मलिक पुत्र दिपांकर मलिक निवासी शिवविहार थाना उत्तमनगर नई दिल्ली और आलमिन शेख पुत्र जमूर अली निवासी साधना औषधालय रोड़ थाना लेकटाउन उत्तर 24 परनगा पं बगाल बताया।

फिलहाल आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

खबर शेयर करें: