28 October, 2024
Haldwani: अवैध रूप से चल रहे 02 क्लीनिक सील

Haldwani: अवैध रूप से चल रहे 02 क्लीनिक सील

हल्द्वानी में बिना दस्तावेज के चल रहे 02 क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग ने किया सील

खबर शेयर करें:

Nainital News: स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से चल रहे डेंटल क्लीनिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए देवलचौड़ और छड़ायल में दो क्लीनिकों को सील कर दिया. साथ ही संचालकों का चालान भी काटा गया.

Amazon deal of the day.

एसीएमओ डॉ. श्वेता भंडारी ने बताया कि बुधवार को टीम के साथ देवलचौड़ में विक्की डेंटल केयर और छड़ायल में न्यू डेंटर क्लीनिक पर छापा मारा गया. जांच के दौरान संचालक क्लीनिक से संबंधित कोई भी वैध प्रमाण पत्र नहीं दिखा पाये और मौके पर कोई डॉक्टर भी नहीं मिला. जिस पर दोनों क्लीनिकों को सील करते हुए संचालकों का चालान काटा गया.

एसीएमओ ने बताया कि अवैध क्लीनिकों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. टीम में पीएचसी पांडेनवाड़ के चिकित्साधिकारी डॉ. वाशु अग्रवाल एवं फार्मासिस्ट प्यारे लाल शामिल रहे

खबर शेयर करें: