28 November, 2024
land low

हल्द्वानी – मानसून को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट डीएम वंदना सिंह चौहान ने दिए निर्देश

हल्द्वानी : मानसून को लेकर प्रशासन हुआ सतर्क अधिकारियो को दिए 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश


website design agency haldwani

amazon deal banner

हल्द्वानी में प्री मानसून के साथ प्रशासन मानसून की तैयारी में जुट गया है जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सभी संवेदनशील स्थानों पर jcb और पोकलैण्ड पहुंचाने के निर्देश दिए है

इसके अलावा मानसून की तैयारियों को लेकर अधिकारियो को 24 घंटे अलर्ट में रहने को कहाँ हैजिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया है की जिला प्रशासन और बाढ़ चौकीयां को स्थापित किये जाने को लेकर सभी खतरनाक जगह को चिंनित कर सरकारी मशीनो को समय से पंहुचा दिया गया है

साथ ही जिन इलाकों में संपर्क टूटता है वहाँ खाद्यान और रसद सामग्री भी समय पर पहुंचाने के निर्देश दे दिए गए है

रिपोर्ट- ब्यूरो रिपोर्ट

खबर शेयर करें: