20 November, 2024
leopard tanakpur

भोजन माता पर गुलदार ने किया हमला महिला की हुई मौत

Champawat News: महिला को खींच कर जंगल में ले गया गुलदार घंटों की मेहनत के बाद वन विभाग ने महिला का शव किया बरामद

Amazon deal of the day.

चंपावत जनपद के सूखीढंग क्षेत्र के ग्राम धुरा की निवासी महिला भोजन माता ,चंद्रावती देवी को क्षेत्र में सक्रिय गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया। गुलदार महिला को खींच कर जंगल में ले गया जहां से घंटों की मेहनत के बाद वन विभाग की टीम के द्वारा बमुश्किल महिला का शव बरामद किया महिला चंद्रावती देवी गांव की ही अन्य दो महिलाओं के साथ सुबह 8:00 बजे जंगल से जानवरों के लिए चारा लेने गई थी। इसी बीच गुलदार ने उनके ऊपर हमला कर दिया।

गुलदार उन्हें खींच कर जंगल में ले गया घटना की सूचना साथ गई अन्य महिलाओं के द्वारा ग्रामीणों को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम एवं स्थानीय लोगों द्वारा घंटों की मेहनत से दोपहर बाद महिला का शव हमले की जगह से काफी दूर बरामद किया जा सका। गुलदार का हमला इतना भयानक था कि महिला चंद्रावती देवी का सर उनके धड़ से जुदा हो चुका था। वन विभाग की टीम द्वारा बमुश्किल शव को राजमार्ग तक पहुंचाया गया। जहां से पंचनामा भर शव को देर शाम तक टनकपुर के उप जिला चिकित्सालय लाया जा सका।

जहां मृतक महिला का पोस्टमार्टम किया जाएगा वही घटना के चलते ग्रामीणों में भारी रोष दिखाई दिया ग्रामीणों का आरोप था। कि लंबे समय से क्षेत्र में गुलदार की गतिविधियों की सूचना वन विभाग को दी गई। परंतु विभाग के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वही मृतका चंद्रावती देवी के देवर रमेश चंद्र शर्मा ने वन विभाग से गुहार लगाई थी जल्द से जल्द इस खूंखार गुलदार को पकड़कर ग्रामीणों की सुरक्षा की जाए। मौके पर ग्रामीणों ने वन विभाग के डीएफओ से भी अपना रोष प्रकट किया।

उक्त घटना के बारे में जानकारी देते हुए डीएफओ आरसी कांडपाल ने मीडिया को बताया कि पूर्व में भी क्षेत्र में गुलदार को देखे जाने की सूचना मिलती रही थी। विभाग के द्वारा समय-समय पर क्षेत्र में गस्त लगाए जाने के साथ अन्य कदम भी उठाए गए हैं। आज जो घटना हुई है उसने एक महिला की जान चली गई है। विभाग जल्द से जल्द उनके परिवार को मुआवजा दिलाने की कार्यवाही पूरी करेगा साथ ही हमलावर गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाने के साथ पिंजरे भी लगाए जाएंगे। जिससे कि हमलावर गुलदार को पकड़ा जा सके।

रिपोर्टर- लक्ष्मण बिष्ट

खबर शेयर करें: