नहीं जाना पड़ेगा इलाज करने दिल्ली, प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है
हल्द्वानी । 1 July 2025: कुमाऊं आयुक्त/मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने सोमवार को हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी स्टेट कैंसर चिकित्सालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। 39 करोड़ रुपये की लागत से यह चिकित्सालय प्रदेश का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक कैंसर संस्थान बनने जा रहा है। जिससे क्षेत्रीय जनता के साथ-साथ दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को भी आधुनिक इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर नहीं भागना पड़ेगा।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. के.सी. पाण्डे को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन भवन में जो भी चिकित्सा संबंधी आवश्यकताएं हैं, उन्हें आवश्यकतानुसार सुनिश्चित करते हुए पूरा किया जाए, ताकि भविष्य में कोई कार्य अधूरा न रह जाए। उन्होंने बताया कि इस चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड के अतिरिक्त सस्ती दरों पर भी मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। आयुक्त ने बताया कि 40 बेड की क्षमता वाले इस अस्पताल की क्षमता बढ़ाकर 150 बेड तक की जाएगी नई इमारत का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य दिसंबर में पूर्ण हो जाएगा। बताया कि नव निर्मित भवन में आईसीयू, वार्ड सेक्शन समेत दोनों इमारतों को जोड़ने के लिए रैम्प की सुविधा भी होगी।
नए भवन परिसर में मरीजों एवं आगंतुकों की सुविधा हेतु रेन बसेरा भी प्रस्तावित है।
निरीक्षण के दौरान प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार जोशी, उपजिलाधिकारी राहुल साह, जनसम्पर्क अधिकारी आलोक उप्रेती, परियोजना प्रबंधक आकाशदीप भट्ट, इंजीनियर रोहित नरियाल सहित चिकित्सकगण उपस्थित रहे