22 November, 2024
cyber thagi haldwani

हल्द्वानी की महिला से लाखो की ठगी मुंबई पुलिस का फर्जी DSP बनकर की ठगी

हल्द्वानी: शहर के मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के साथ हुई ठगी

हल्द्वानी शहर के मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने साथ ₹197452 की धोखाधड़ी का मामला पुलिस में दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। कुसुम खेडा गैस गोदाम रोड रेशमबाग प्रभात कॉलोनी में रहने वाली महिला ने तहरीर देते हुए कहां


website design agency haldwani

amazon deal banner

की 19 जून को अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जहां व्यक्ति ने दावा किया कि मुंबई में किसी कंपनी को आपने पार्सल भेजा है जहां आपकी आईडी लगी हुई है

जिसमें अवैध सामान का होना पाया गया है। जिसके बाद महिला ने कहा कि उसने कोई पार्सल नहीं भेजा है। महिला ने कहा यह मैंने नहीं किया है आप मुझे डीटेल्स बताइए उन्होने कहा हम आपकी मुम्बई साइबर क्राइम से बात कराते हैं

रिपोर्ट- ब्यूरो रिपोर्ट

खबर शेयर करें: