चमोलीउत्तराखंडगढ़वाल

घोड़े और खच्चरों से क्रूरता करने पर दर्ज होगी FIR, DM ने दिए सख्त आदेश

Chamoli News: जिलाधिकारी डॉ सौरभ अग्रवाल ने सभी घोड़ा खच्चर का संचालन करने वाले पशु स्वामियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि बीमार व कमजोर घोड़ा खच्चरों से काम लिया गया तो उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने के साथ-साथ अर्थदंड भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर पशु चिकित्सक, अधिकारी और म्यूल टॉस्क फोर्स पशुओं की निगरानी करेंगे. किसी भी तरह की घोड़ा व खच्चरों के साथ पशु क्रूरता न की जा सके, इसकी निरंतर निगरानी रखी जाएगी. इसके लिए अधिकारियों को पूरी जानकारी व्हाट्सएप पर देने को कहा गया है.

पशुपालन विभाग को निर्देशित किया गया है कि चिकित्सक के प्रमाण पत्र के आधार पर ही पशुओं का संचालन करने दिया जाए. इस मौके पर एसपी डॉ. विशाखा अशोक भदाणे, सीडीओ नरेश कुमार, सीवीओ डा. अशोक कुमार, प्रभारी अधिकारी मंजू राजपूत आदि मौजूद थे.

Amazon deal of the day.
खबर शेयर करें: