उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

विद्यालय में शिक्षक न होने से छात्र छात्राओं के भविष्य से हो रहा है खिलवाड़

Uttarkashi News: राम भरोसे चल रहा है सरकारी स्कूलों का हाल शिक्षक न होने पर बच्चो के भविष्य से किया जा रहा है खिलवाड़

Amazon deal of the day.

एक तरफ सरकार सरकारी स्कूलों में डिजिटल क्रांति में बदलने की बात कर रही है। वहीं जनपद उत्तरकाशी में सरकारी स्कूलों में किस प्रकार विद्यार्थियों का भविष्य बनाया जा रहा है ये आप देख सकते हैं। कहीं स्कूलों में शिक्षक नहीं है। कहीं एक शिक्षक के भरोसे ही विद्यालय चल रहा है। जहां हम बात कर रहे हैं जनपद के सुदूरवर्ती गांव सेकू की जहां एक शिक्षिका ज्वाइनिंग के बाद आज तक स्कूल में नहीं आई है।

वहीं दूसरी शिक्षिका का शासन से तबादला हो गया है। जिसके कारण वहां पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अन्धकार में लटक गया है। वही दूसरा प्राथमिक विद्यालय सिरी कोनगड की जहां एक शिक्षिका के भरोसे जर्जर भवन में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शिक्षिका पढ़ाने में कम और ऑफिस के कामों में ज्यादा व्यस्त रहती है। जिसके कारण वहां के लोग बच्चों के भविष्य के लिए पलायन करने को मजबूर हैं।

आज ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक से मिलकर स्कूलों में शिक्षक भेजनें का अनुरोध किया। और दस दिन के भीतर शिक्षक तैनात न होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी। विधायक का कहना है कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर इस मामले पर बात करेंगे। और जल्दी ही शिक्षकों को तैनात करने का भरोसा दिया

रिपोर्टर- दीपक नौटियाल (उत्तरकाशी)

खबर शेयर करें: