दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी खास सुविधा, DM ने दिए नाम जोड़ने के निर्देश
अल्मोड़ा 09 July 2025: अल्मोड़ा जिले के सभी 11 विकासखंडों में पंजीकृत 6005 दिव्यांग मतदाताओं के लिए जिला प्रशासन ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिलाधिकारी (DM) आलोक कुमार पांडे ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर दिव्यांगों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने और अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमेटी ऑन एक्सेसिबल इलेक्शन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए DM पांडे ने उन सभी दिव्यांगजनों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए कहा, जो अब तक पंजीकृत नहीं हो पाए हैं। उन्होंने अधिकारियों को फॉर्म-6 के माध्यम से ऐसे पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने के निर्देश दिए।
DM ने समाज कल्याण विभाग को पेंशन प्राप्त करने वाले दिव्यांगजनों के आंकड़े का मतदाता सूची से मिलान करने और उनकी सूची तैयार करने को भी कहा। इसके साथ ही, उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर रैंप, व्हीलचेयर, डोली, पीने के पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों, ताकि दिव्यांग मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (ADM) सीएस मर्तोलिया, मुख्य विकास अधिकारी (CDO) रामजी शरण शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी अराधना त्रिपाठी और मुख्य शिक्षा अधिकारी (CEO) अत्रेश सयाना सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। यह पहल दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ाने और उन्हें सुगम मतदान अनुभव प्रदान करने में सहायक होगी।