16 September, 2024
Digital Police: A fine of Rs 60 lakh was collected through e-challan - Nainital Police

डिजिटल पुलिस: ई चालान से 60 लाख रुपये का जुर्माना वसूला – नैनीताल पुलिस

नैनीताल: अब ट्रैफ़िक रूल्स तोड़ने वालों की खेर नहीं। नैनीताल पुलिस डिजिटल मोड को लगातार बढ़ा रही है, सभी प्रकार के चालान अब डिजिटल माध्यम से होंगे।


website design agency haldwani

amazon deal banner

हल्द्वानी – नैनीताल पुलिस डिजिटल मोड को लगातार बढ़ा रही है, ट्रैफिक के चालान हो या अन्य चालान एप और ई चालान के माध्यम से नैनीताल पुलिस द्वारा डिजिटल पुलिसिंग को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी से मई तक 15 हज़ार ई चालान कर 60 लाख रुपये का बड़ा जुर्माना वसूला किया गया हैं.

इसके अलावा उत्तराखंड पुलिस के ट्रैफिक आई एप द्वारा भी बड़ी संख्या में चालान किए गए हैं जिसमें डिजिटल माध्यम से ही राजस्व वसूली भी की गई है.

ऐसे चेक और जमा करे अपना ऑनलाइन ट्रैफिक चालान

एसपी ट्रैफिक जगदीश चंद्र ने बताया कि नैनीताल पुलिस डिजिटल माध्यम से ट्रैफिक के नियमों को लागू करने के साथ ही यातायात उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई कर रही है इसे और भी अधिक डिजिटलाइजेशन करने की कार्रवाई की जा रही है

खबर शेयर करें: