उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

हरदुदा मेले की धूम, मां गंगा का शीतकालीन प्रवास,फूलों से सजाया गया मुखवा

Uttarkashi News: उपला टकनौर क्षेत्र में दो दिवसीय मेले का आयोजन धूमधाम से मनाया जा रहा है हरदुदा

Amazon deal of the day.

मां गंगा का शीतकालीन प्रवास मुखवा मुखीमट में और धराली मंदिर प्रांगण को फूलों से सजाया गया है। बताया जाता है। की जो फूल सोमेश्वर देवता को चढ़ाया जाता है। उस फूल के लिए देवता गांव के स्थानीय लोगों को चुनता है। उस फूल के लिए हिमालय की ऊंची चट्टानों से लाया जाता है। उसे फूल को ब्रह्मम कमल कहा जाता है।

हरदुदा मेला दो दिवसीय मनाया जाता है। रात्रि के दौरान दूध की होली प्रांगण में मनाई जाती है। जिससे इस मेले में सभी गांव की महिलाएं सोमेश्वर देवता को दूध चढ़ते हैं। और रात्रि के समय रासु से झूमते हैं। वहीं दोपहर के समय और डांगरियों के ऊपर नंगे पैर चलता है।

रिपोर्टर- दीपक नौटियाल (उत्तरकाशी )

खबर शेयर करें: