मणिकर्णिका घाट पर रिवर कैफे को तीर्थयात्री के लिए खोलने की प्रशासन से करी मांग
मुख्य बिंदु (Main Headlines)
- तीर्थयात्री के लिए गंगा दर्शन करने के लिए बनाये गए थे रिवर कैफे
- मणिकर्णिका घाट पर रिवर कैफे कई टाइम से बंद

तीर्थयात्री के गंगा दर्शन करने के लिए बनाये गए थे, रिवर कैफे
शिव नगरी उत्तरकाशी में प्राचीन पौराणिक मणिकर्णिका घाट पर सरकार के द्वारा बाहर से आने वाले तीर्थयात्री गंगा स्नान करने वालों के लिए बैठने के लिए घाट के ऊपर रिवर कैफे बनाई गये थे। जिस पर लोग बैठकर मां गंगा के दर्शन करते हैं। मणिकर्णिका घाट पर दो रिवर कैफे स्थान बनाए गए हैं। एक स्थान को पिछले साल किसी एनजीओ को जलपान के लिए किराए पर दे दिया गया था।

मणिकर्णिका घाट पर रिवर कैफे कई टाइम से, बंद
अब वहां रिवर कैफे काफी लम्बे समय से बंद पड़ा हुआ है।आपको बता दें कि वही विश्व हिंदू परिषद संगठन के जिला अध्यक्ष अजय बडोला का कहना है। कि मणिकर्णिका घाट पर रिवर कैफे को तीर्थयात्री एवं स्थानीय लोगों के लिए सरकार व प्रशासन को खोल देना चाहिए। ताकि तीर्थयात्री एवं आम लोग मां गंगा के दर्शन करने के दौरान बारिश के चलते श्रद्धालुओं को खड़ा रहना न पड़े।
रिपोर्टर-सुभाष रावत (उत्तरकाशी )