Haridwar News: सावन के महीने के शुरू होते ही कांवड़िया पहुंचे हरिद्वार जल लेकर अपने गंतव्य को रवाना
सावन के महीने शुरू होते ही धर्मनगरी हरिद्वार में कावड़ियों का आना शुरू हो गया है वही हरिद्वार में मेले का भी आयोजन हो गया है। शिव भक्तों के बम-बम भोले के जयकारों से धर्मनगरी भक्तिमय हो गयी है। सावन महीने के शुरू होने के साथ ही अभी तक हरिद्वार में एक लाख दस हजार कांवड़ यात्रियों ने गंगा पूजन करने के बाद जल भरा
यूं तो हरिद्वार मेंकावड़िया के आने से एक हफ्ते पहले से ही मेला लगना शुरू हो गया था। लेकिन आज से भक्तों की भारी भीड़ यहां उमड़ रही है। बम-बम भोले के जयकारों से धर्मनगरी गूंज रही है। लगभग एक लाख दस हजार कांवड़ यात्रियों ने अभी तक जल भरा जल और लंबे-लंबे डग भरते हुए अपने-अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुए।
धर्मनगरी में हरकी पैड़ी समेत तमाम घाटों पर जहां तक नजर जा रही है वहां तक भगवाधारी कांवड़िए ही नजर आ रहे हैं। पहले ही दिन भक्तों की भीड़ हरिद्वार में उमड़ी।जल भरने के लिए सबसे ज्यादा कांवड़िए दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश से आए थे।
रिपोर्टर- धर्मराज