नैनीताल : उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देश पर आज मुक्तेश्वर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्कूली छात्र- छात्राओं ने रैली निकालकर स्थानीय लोगों और पर्यटकों को जागरूक किया। रैली में जिले के कई अधिकारियों और स्वयं सहायता समूह ने प्रतिभाग कियारैली में स्लोगन और नारों के माध्यम से स्कूली छात्र छात्राओं ने मोहन बाजार, मंदिर परिसर और आईबीआरआई गेट तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली।
इससे पहले इंटर कॉलेज मुक्तेश्वर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।स्कूल में नुक्कड़ नाटक, झोड़ा चांचरी आदि कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं दाडीमा, सूपी, गहना, नथुवाखान और मुक्तेश्वर के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
इंटर कॉलेज मुक्तेश्वर के प्रधानाचार्य प्रकाश आर्या ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग दियाइस अवसर पर आईएएस प्रशिक्षु मुख्य उद्यानधिकारी राहुल आनंद, मोहनलाल उद्यान अधिकारी, उषा जोशी पटवारी गहना- मुक्तेश्वर, कंचना गोस्वामी ग्राम विकास अधिकारी, बिडियो रमेश चंद्र भट्ट, वीडियो उमेश पलड़िया, cds स्वजल लक्ष्मी कुमारी, वीपीडीओ विपिन कुमार सैनी, स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष आशा देवी, प्रधानाध्यापिका अनुराधा सक्सेना, आंगनबाड़ी कार्यकत्री उमा देवी, सुनीता आर्या, ग्राम प्रधान मुक्तेश्वर पुष्पा आर्या, ममता रैकवाल, राजेश कुमार, उप प्रधान दाडिमा नीतू सिंह एवम स्वयं सहायता समूह, ग्राम दाडिमा और जसपुर के ग्रामीण मौजूद रहे
You may also like
-
नहीं जाना पड़ेगा इलाज करने दिल्ली, प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है
-
हाथों हाथ अब होगा घर का नक्शा पास, 2 जुलाई को लगेगा कैंप
-
बादल फटने से हुई लैंडस्लाइड 9 मजदूर लापता रेस्क्यू जारी
-
ब्रेकिंग न्यूज़: हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव से रोक हटा दी चुनाव कराने को कहा
-
हेल्पलाइन 1905 में दर्ज सभी समस्याओं का जल्द हो निवारण मुख्यमंत्री धामी का निर्देश