Nainital News: बरसात के मौसम में पहाड़ो पर हो रही भारी बारिश का असर हल्द्वानी में भी देखने को मिल रहा है।
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई, सुबह के समय हुई बारिश से कई कालोनियों में बरसात का मटमैला पानी घरो के अंदर घुस रहा है। जिससे स्थानीय निवाशियो को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जिसकी सूचना पर तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने मौके पर पहुंचकर जलभराव की निकासी करवाई।जब जाके कॉलोनी वासियों ने राहत की सास ली सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया की शहर और ग्रामीण क्षेत्र की कई कॉलोनियां ऐसी है। जिसमे पानी निकासी का रास्ता नहीं छोड़ा है। जिसमे बरसात होते ही काफी दिक्खतो का सामना करना पड़ता है।
जिनके यहां पानी की निकासी नहीं है। उन्होंने टीम बुलाकर अस्थाई रूप से निकासी के लिए नाली बनवाई है। जिसमे जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।
रिपोर्टर- आरिश सिद्दीकी(हल्द्वानी)