19 December, 2024
champawat forest

चंपावत: थम नहीं रहा है जंगलो में आग लगने का सिलसिला

चंपावत:जंगलों में भीषण आग से वन संपदा को काफी नुकसान पहुंच रहा हैं


website design agency haldwani

amazon deal banner

Champawat News: चंपावत जिले में जंगलों में आग लगने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है जिले के पाटी ब्लॉक के धूनाघाट, रंगलबैंड ,गर्सलेख आदि क्षेत्रों में जंगलों में भीषण आग से वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है वही धूनाघाट क्षेत्र में जंगलों में लगी आग को 2 महिला बनकर्मी के साथ कुछ स्थानीय आग बुझाते हुए नजर आए उन्होंने बताया कि आने जाने वाले लोग जंगल में आराम करने बैठते हैं और जलती हुई बीड़ी सिगरेट को जंगल में फेंक देते हैं जिस कारण आग लग रही है तथा गांव के लोग घास उत्पादन बढ़ाने के लिए जंगलों में आग लगा देते हैं मालूम हो चंपावत जिले में काफी बड़े भूभाग में जंगल फैला हुआ है वनकर्मियों और संसाधनों की भारी कमी के चलते जंगल में लगी आग बुझाना वन विभाग के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है जिस कारण वन संपदा को काफी नुकसान पहुंच चुका है और बन कर्मी जंगल में लगी आग के सामने बेबस नजर आ रहे हैं हालांकि वन विभाग के द्वारा जंगलों में कहीं-कहीं फायर लाइन भी खींची गई है लेकिन जंगलों तथा सड़क किनारे पड़ा हुआ चीड़ का पिरूल पेट्रोल का काम कर रहा है हालांकि सरकार द्वारा जंगलों में आग बुझाने के लिए काफी बजट दिया जाता है बजट का सही उपयोग हो रहा है या नहीं यह तो जांच का विषय है अब तो वन विभाग भी बारिश का इंतजार करता हुआ नजर आ रहा है ताकि जंगलों में लगी आग बुझ सके

रिपोर्ट: ब्यूरो रिपोर्ट

खबर शेयर करें: