चम्पावतउत्तराखंडकुमाऊं

चंपावत जिले के नए जिलाधिकारी बने IAS नवनीत पांडेय

Champawat News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र चंपावत जिले को आखिरकार नया जिलाधिकारी मिल गया है. उत्तराखंड शासन ने आईएएस नवनीत पांडेय को चम्पावत जिले के 23वें जिलाधिकारी के रूप में नियुक्त किया है.

Amazon deal of the day.

नवनीत पांडेय 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह इससे पहले अल्मोड़ा जिले के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) और समेकित बाल विकास परियोजना, शहरी विकास निदेशक के रूप में भी काम कर चुके हैं.

चंपावत जिले के निवर्तमान जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने यूएसए के हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय विकास के अध्ययन की पढ़ाई के लिए जाने की बात कहकर बीते 25 जुलाई को अपनी जिम्मेदारियों से त्यागपत्र दे दिया था. तभी से चम्पावत जिला, डीएम विहिन हो गया था. इस समयावधि में एडीएम हेमंत कुमार वर्मा को डीएम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.

नवनीत पांडेय चम्पावत जिले के 23वें डीएम के रूप में अपना पदभार ग्रहण करेंगे.

खबर शेयर करें: