चंबल पुल के पास नगर निगम में लगाया कैमरा, अब कूड़ा फेंकने वालों की खैर नहीं

हल्द्वानी: कूड़ा फेंकने वालों पर अब CCTV से नज़र

हल्द्वानी 08 July 2025: चंबल पुल क्षेत्र में लगातार सफाई के बावजूद कुछ लोग नियमों की अनदेखी कर वाहन से आकर कूड़ा फेंक रहे थे, जिससे क्षेत्र की स्वच्छता प्रभावित हो रही थी। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम हल्द्वानी द्वारा आज चंबल पुल पर सीसीटीवी कैमरा स्थापित कर दिया गया है।

Amazon deal of the day.

नगर आयुक्त श्रीमती ऋचा सिंह ने बताया कि यह निर्णय स्वच्छता को बनाए रखने और कूड़ा फेंकने जैसी गैर-जिम्मेदाराना हरकतों पर नियंत्रण हेतु लिया गया है। अब सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी और कूड़ा फेंकते हुए पाए जाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना एवं अन्य विधिक कार्यवाही भी की जा सकती है।

नगर निगम नागरिकों से अपील करता है कि सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें तथा कूड़ा केवल निर्धारित स्थलों पर ही डालें।

Report: Neeraj Kumar Panday

खबर शेयर करें:

इस ख़बर पर आपकी क्या राय है?