नई दिल्ली, भारत 08 July 2025: देश भर में ₹750 करोड़ से अधिक के बड़े लोन ऐप धोखाधड़ी रैकेट के प्रमुख आरोपी, चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिषेक अग्रवाल को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्तराखंड एसटीएफ ने उसे तब दबोचा जब वह थाईलैंड भागने की फिराक में था।

अधिकारियों ने बताया कि अग्रवाल ने चीनी नागरिकों के साथ मिलकर कई शेल कंपनियां बनाईं और फर्जी लोन ऐप के जरिए बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी को अंजाम दिया। उसके खिलाफ 2022 में पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने जानकारी दी कि गुरुग्राम के अंकुर ढींगरा और अभिषेक मिलकर इन शेल कंपनियों को चला रहे थे। जांच में पता चला है कि इन कंपनियों में से कई में चीनी नागरिक सह-निदेशक थे, और ठगी गई अधिकांश रकम अवैध रूप से चीन भेजी गई थी।
जबकि अंकुर ढींगरा को 2023 में गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया था, अग्रवाल तब से फरार था। उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था, जिसके चलते अंततः उसे हवाई अड्डे पर पकड़ा गया।
QUICK CONNECT
For Any Other Query or Service Contact us here.
You may also like
-
कैसे घासयारी योजना बदल रही है, ग्रामीण महिलाओं का जीवन?
-
58,000 से अधिक प्रत्याशी मैदान में, नाम वापसी का अंतिम मौका
-
उत्तराखंड कैबिनेट के अहम फैसले, पेंशन और खनन के प्रस्ताव मंजूर
-
दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी खास सुविधा, DM ने दिए नाम जोड़ने के निर्देश
-
भू-कानून उल्लंघन पर धामी सरकार का बड़ा एक्शन, 3 हेक्टेयर जमीन जब्त