30 November, 2024
अपने-अपने बूथों को मजबूत करने का आह्वान किया

लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ समिति की बैठक का आयोजन

26 जुलाई से 3 अगस्त तक जिले के सभी बूथ पर समितियों की बैठक का आयोजन किया जायेगा

खबर शेयर करें:

Almora News शक्ति केंद्र संयोजक रघुवीर बिष्ट ने बूथ समिति के पदाधिकारियों से आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए भाजपा संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने की बात कही

Amazon deal of the day.

आगामी वर्ष में लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। जिसके अंतर्गत 26 जुलाई से 3 अगस्त तक जिले के सभी बूथ समितियों की बैठकें की जा रही हैं। इसी क्रम में विकास खण्ड सल्ट के मानिला मण्डल के अंतर्गत सदर बाजार में भाजपा की बूथ समिति की बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम प्रभारी मानिला मण्डल महामंत्री कैलाश लखचौरा व शक्ति केंद्र संयोजक रघुवीर बिष्ट ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

वहीं मण्डल महामंत्री कैलाश लखचौरा ने बूथ समिति से नये कार्यकर्ताओं को जोड़ बूथ मजबूत करने की बात कही। ग्राम प्रधान टिटोली व अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष भास्करनंद ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर अपने-अपने बूथों को मजबूत करने का आह्वान किया

कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष उत्तम गिरी, जिला कार्यकारणी सदस्य नारायण दत्त नैलवाल, सोनू तिवारी, हरीश गोस्वामी, रश्मी रावत, पुष्पा देवी, दीपा देवी, जयंती देवी, जोगा सिंह बिष्ट, सरस्वती देवी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

रिपोर्टर कैलाश तिवारी(मानिला)

खबर शेयर करें: