30 December, 2024
मौसम विज्ञान के अनुसार, प्रदेशभर में अगले कुछ दिनों तेज बारिश के आसार

बड़ी खबर : अगले 6 दिन होगी भारी बारिश! जिला प्रशासन अलर्ट

Weather Alert: मौसम विज्ञान विभाग ने 27 जून तक भारी बारिश की चेतावनी जारी किया


website design agency haldwani

amazon deal banner

उत्तराखंड में दक्षिण पश्चिम मानसून पहुंच गया है, जिससे कुमाऊंऔर गढ़वाल के अधिकांश हिस्सों में आज से बरसात शुरू हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 1 से 2 दिनों में पूरे प्रदेश भर में मानसून पूरी तरह पहुंच जाएगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 1 सप्ताह तक अच्छी खासी बरसात होगी।मौसम विभाग ने 30 जून तक नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी और अलर्ट जारी किया है। साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।मौसम विज्ञान विभाग ने 27 जून तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

इसके मद्देनजर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जिलों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत सभी लाइन विभागों के अधिकारी-कर्मचारी 24 घंटे अलर्ट रहेंगे। इस दौरान कोई भी कर्मचारी और अधिकारी अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं करेगा।राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के संयुक्त सचिव व ड्यूटी ऑफिसर विक्रम सिंह यादव की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, राज्य में अगले चार दिनों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र बौछारें पड़ने के साथ भारी बारिश हो सकती है।

तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसके लिए सभी लाइन विभागों के अधिकारी कर्मचारी इस दौरान विशेष एहतियात बरतेंगे। आईआरएस प्रणाली के नामित सभी अधिकारी एवं विभागी नोडल अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे।

किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने पर संबंधित विभाग तुरंत उसे खोलने की कार्रवाई करेंगे। सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे। विद्यालयों में भी विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। आपदा की दृष्टि से जारी किए गए नंबर 0135-2710335 0135-2664314 0135-2664315

खबर शेयर करें: