उत्तराखंडसरकारी योजनाहेल्थ डेस्क

उत्तराखंड में आयुष्मान योजना से जुड़े 12 नए निजी अस्पताल, अब इलाज और आसान

उत्तराखंड के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को और मज़बूत करते हुए राज्य में 12 नए निजी अस्पतालों को योजना से जोड़ा है। इससे अब ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों के मरीजों को इलाज की और बेहतर सुविधा मिलेगी।

सरकार का मानना है कि नए अस्पतालों के जुड़ने से विशेषकर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को फायदा होगा, जिन्हें अब इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

अभी तक योजना के तहत प्रदेश में 300 से अधिक सरकारी व निजी अस्पताल पैनल में थे। इन नए अस्पतालों के जुड़ने के बाद अब मरीजों को और विकल्प मिलेंगे।

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हर परिवार को ₹5 लाख तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध है। राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि और अधिक निजी अस्पताल इस योजना से जुड़ें ताकि स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा बढ़ सके।

खबर शेयर करें:

इस ख़बर पर आपकी क्या राय है?