शाबास भुला – अब पहाड़ के अर्जुन ने पास की CDS परीक्षा, मिली 123 वी रैंक
उत्तराखंड: पहाड़ की प्रतिभा ही लगातार ऊंचाइयों को छू रही है आए दिन युवा उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही है।
आज हर क्षेत्र में पहाड़ के युवाओं का दबदबा है। अब रानीखेत के अर्जुन रौतेला ने सीडीएस परीक्षा पास की है। अर्जुन को 123 वी रैंक मिलीअल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील क्षेत्र के दौराखाल के सनारा गांव निवासी (Arjun rautela cds exam) अर्जुन रौतेला की जिन्होंने आईएमए की परीक्षा उत्तीर्ण करके सीडीएस में ऑल इंडिया मे 123 वी रैंक हासिल की है।