Government Jobs

BHEL में 500 पदों के लिए आवेदन शुरू

Government Jobs 12 July 2025: अगर आप 10वीं पास हैं और ITI की योग्यता रखते हैं, तो आपके लिए भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में सरकारी नौकरी पाने का अच्छा अवसर है।

आवेदन 16 जुलाई से शुरू होकर 8 अगस्त तक चलेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। बीएचईएल ने आर्टिसन ग्रेड-IV के 515 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

Amazon deal of the day.

पदों का विवरण:

  • फिटर 176
  • वेल्डर 97
  • टर्नर 51
  • मैकेनिस्ट 104
  • इलेक्ट्रीशियन 65
  • इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 18
  • फाउंड्रीमैन 4
  • कुल 515

योग्यता और पात्रता:

बीएचईएल आर्टिसन भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही, संबंधित ट्रेड में एनटीसी (नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट) यानी आईटीआई और एनएसी (नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट) भी होना चाहिए।

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 60% अंक और एससी/एसटी वर्ग के लिए न्यूनतम 55% अंक होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक राज्यों से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को संबंधित क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए, जबकि अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए हिंदी भाषा का ज्ञान जरूरी है।

सामान्य/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 27 वर्ष आवेदन के लिए मान्य होगी। आयुसीमा की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयुसीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।

बीएचईएल आर्टिसन ग्रेड IV पद पर चयनित उम्मीदवारों को ₹29,500 से ₹65,000 तक की बेसिक सैलरी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), मेडिकल सुविधाएं और अन्य सरकारी भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे।

चयन प्रक्रिया:

  • बीएचईएल आर्टिसन भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया को तीन चरणों में बांटा गया है।
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

कैसे करें आवेदन:

  • सबसे पहले BHEL की आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.in पर जाएं।
  • अब “Recruitment 2025” पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। फॉर्म सबमिट करें।

Report: Neeraj Kumar Panday

खबर शेयर करें:

इस ख़बर पर आपकी क्या राय है?