हल्द्वानी: बनभूलपुरा क्षेत्र में एक घर से चोरो ने किया सिलेंडर साफ
हल्द्वानी : बनभूलपुरा क्षेत्र में एक घर से अज्ञात गैस सिलेंडर चोरी कर ले गया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी पुलिस की दी गली केशरवानी कॉम्प्लेक्स निवासी आकाश केसरवानी ने बताया है की 22 जून को घर में दो गैस सिलेंडर रखे हुवे थे
तो अज्ञात उसको चोरी कर ले गए इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की गयी है पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर के जांच शुरू कर दी है इधर पुलिस ने गैस र चोरी के मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया है
गिरफ्तार चोर का नाम मोहमद इमरान उम्र 30 वर्ष पुत्र तनवीर आलम है हम आपको बता दे की चोर कोबनभूलपुरा इंद्रानगर रेलवे फाटक से गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने गिरफ्तार चोर के पास से दो गैस सिलेंडर बरामद किये पुलिस टीम के थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी उप निरक्षक संजीत राठौर, हरीश रावत, मोहम्मद अतहर शामिल थे
रिपोर्ट ब्यूरो रिपोर्ट