March 23, 2023
अल्मोड़ा की हिमानी का मॉडल (विज्ञान) रहा राज्य में प्रथम

अल्मोड़ा की बेटी हिमानी का मॉडल रहा राज्य में प्रथम

अल्मोड़ा। राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में जीआईसी कनरा की कक्षा सात की छात्रा हिमानी बोरा का मॉडल प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है। हिमानी ने जूनियर स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी में प्रौद्योगिकी एवं खिलौने और उप विषय स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर ग्लूकोज लेवल इंडीकेटर मॉडल तैयार किया। इससे अस्पतालों में मरीजों को चढ़ने वाले ग्लूकोज ड्रिप के खत्म होने पर अलार्म बजेगा। इससे मेडिकल स्टॉफ तुरंत मरीज के पास पहुंच जाएगा। इस मॉडल के लिए उन्हें प्रदेश भर में पहला स्थान मिला है। उनकी इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य दान राम आर्या और स्कूल के शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है।

खबर शेयर करें