पुलिस जांच में पता लगा कि कारतूस मैसर्स रॉयल आर्म्स गन हाउस नगर निगम कॉम्प्लेक्स पटेल रोड के अभिलेखों में छेड़छाड़ कर अवैध रूप से बेचे गए हैं। इसमें गन हाउस संचालक परीक्षित नेगी निवासी सी-19ए टर्नर रोड क्लेमेंटटाउन की संलिप्तता थी।
अवैध कारतूस बेचने और अभिलेखों में छेड़छाड़ करने वाले मैसर्स रॉयल आर्म्स गन हाउस का लाइसेंस रद्द होगा। दिल्ली पुलिस के पत्र पर जिला मजिस्ट्रेट सोनिका ने शासन को लाइसेंस निरस्त करने की सिफारिश भेजी है। ईस्ट डिस्ट्रिक्ट, दिल्ली की डिप्टी कमिश्नर प्रियंका कश्यप ने देहरादून जिला मजिस्ट्रेट को इस संबंध में पत्र भेजा था।
इसे भी पढे ……..मुख्यमंत्री ने भू कानून समिति की रिपोर्ट का किया परीक्षण, कहा -भूमि के दुरुपयोग पर लगे अंकुश
बताया कि गत छह अगस्त को पूर्वी दिल्ली के थाना पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में कुछ लोगों से बड़ी संख्या में अवैध तरीके से लाए गए कारतूस बरामद हुए। पुलिस जांच में पता लगा कि कारतूस मैसर्स रॉयल आर्म्स गन हाउस नगर निगम कॉम्प्लेक्स पटेल रोड के अभिलेखों में छेड़छाड़ कर अवैध रूप से बेचे गए हैं।
इसमें गन हाउस संचालक परीक्षित नेगी निवासी सी-19ए टर्नर रोड क्लेमेंटटाउन की संलिप्तता थी। इस पर दिल्ली पुलिस ने परीक्षित नेगी को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ में नेगी ने स्वीकार किया कि पूर्व में भी अपनी दुकान के अभिलेखों में छेड़छाड़ कर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त ऐसे गिरोहों को अवैध तरीके से कारतूस बेचे जाते रहे हैं।
इसे भी पढे……हरिद्वार में पिटकुल का 132 केवी सब स्टेशन शुरू, इन क्षेत्रों में नहीं होगी अब बिजली गुल
दिल्ली पुलिस ने लिखा कि इसलिए रॉयल गन हाउस या परीक्षित नेगी के नाम पर अन्य किसी भी गन हाउस के व्यावसायिक शस्त्र लाइसेंस को रद्द करना जरूरी हैं। जिला मजिस्ट्रेट सोनिका ने अपर सचिव गृह उत्तराखंड शासन को लाइसेंस निरस्त करने की सिफारिश भेजी है।
न्यूज सोर्स -अमर उजाला
You may also like
-
वाइपर, लाइट और स्टेपनी खराब तो भी वाहन फिटनेस में होंगे फेल, 30 पैमानों पर उतरना होगा खरा
-
रेलवे में निकली 2500 पदों पर भर्ती, आवेदन हुए शुरू
-
संविदा पर नौकरी अब घर बैठे मिलेगी, ऐसे कराये अपना पंजीकरण
-
नंदा गौरा योजना को लेकर बड़ी अपडेट
-
“न भी पहनें तो भी अच्छी लगती हैं” महिलाओं पर बाबा रामदेव का विवादित बयान